Friday, March 31, 2017

Importance Of Shutter Speed | Banku Photography

शटर स्पीड क्या होता है।

शटर स्पीड यानी. जब आप के कमेरे का शटर खुला रहता है तो लाइट कमेरे के अंदर जाती है। हम इस समय को 1/60, 1/120, 1/160, 1/250 मे देख पाते है. 1/60 यानी 1 सेकेंड का 60 हिस्सा ऐसे ही 120, 160, 250 भी रहता है
यहा पर बहुत से लोगो को कन्फ्यूषन हो सकता है. की 1/60 है तो शटर छोटा होगा ओर 1/250 है तो शटर बड़ा होगा  मे आप की यह कन्फ्यूषन दूर कर देता हू मेने जैसा आप को बताया की जो 1/60 है वो 1 सेकेंड का 60 हिस्सा होगा ओर 1/250 है 1 सेकेंड का 250 हिस्सा होगा । आप इसको इस बात से भी समझ सकते है की जब नंबर ज़यादा होगा तो शटर स्पीड बढ़ जाएगी ओर शटर स्पीड बढ़ेगी तो जाहिर सी बात है की लाइट की मात्रा कम एंटर होगी ओर जब नंबर कम होगा तो शटर स्पीड गॅट जाएगी ओर जब शटर स्पीड गत्तेगी तो लाइट की मात्रा जयदा एंटर होगी । अगर शटर स्पीड स्पीड 1 सेकेंड से कम हो गया तो नंबर के सामने कोटेशन मार्क (“) आ जाता है। इसका मतलब भी सेकेंड होता है. जैसे 1 सेकेंड है तो 1″. 2 सेकेंड है तो 2″ लिखा आ जाता है

स्लो शटर स्पीड का प्रयोग

जैसा हम ने पहले आप को बताया की शटर स्पीड स्लो करने से शटर ज़्यादा देर तक खुला रहता है ओर लाइट की ज़यादा मात्रा कमेरे मे जाती है। शटर ज़्यादा देर तक खुले रहने की वजह से हम ऑब्जेक्ट को मूव कर सकते है पर इसके कारण हमारी फोटो ब्लर हो सकती है. ओर आप नही चाहोगे की आप की फोटो ब्लर हो.। आप की फोटो ब्लर आप के हाथ के हिलने के कारण भी हो सकती है क्यूं की जब शटर ज़यादा देर तक खुला रहेगा तो जो फोटो आप खींच रहे हो उसे खींचने मे टाइम लगेगा. इससे आप के हाथ हिल सकते है. इसके लिए आप ट्राइपॉड का इस्तेमाल कर सकते है

उधारण के लिए आप नीचे दिए हुए तस्वीर को देख सकते है। तस्वीर को स्लो शटर स्पीड मे लिया गया है। रोड की एक भी गाड़ी नही दिख रही है।

फास्ट शटर स्पीड का प्रयोग

Slow Shutter Speed



फास्ट शटर स्पीड का प्रयोग किसी दौड़ते हुए घोड़े, चलते हुए इंसान या फिर उड़ते हुए पंछी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप ने न्यूसपेपर का स्पोर्ट्स पेज तो देखा ही होगा कोई खिलाड़ी हवा मे बॉल कॅच कर रहा है ओर हवा मे ही उसकी फोटो खींच यह सब फास्ट शटर स्पीड के कारण होता है। जब शटर स्पीड फास्ट हो तो ट्राइपॉड की ज़रूरत तो नही पड़ती पर जब लेंस बड़ा हो तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल लेंस को रखने के लिए होती है

उधारण के लिए आप नीचे दिए हुए तस्वीर को देख सकते है। तस्वीर को फास्ट शटर स्पीड मे लिया गया है। आपको दिख रहा होगा की अंडा फूटते हुए बहुत अच्छे से नज़र आ रहा है।

fast shutter speed
Fast Shutter Speed

दोस्तो आप को मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा नीचे कॉमेंट मे बताए या फिर आप मुझे मैल भी कर सकते है। (Bankuphotography@gmail.com).
This blog was taken from 

https://bankuphotography.wordpress.com/

Follow Me On Facebook And Also Read My Other Blog
And Also Read My SEO Blog

2 comments:

Unknown said...

i like this type of blog and seriously your blog is so impressive and if you want same information then come here best photography college in Indore

Unknown said...

Thank you for share this type of blog.your blog is so important if you want same information then come Best photography college in Indore,India